How to write text in circle in photoshop. Round text in Photoshop
फोटोशॉप में सर्कल में टेक्स्ट कैसे लिखें। फोटोशॉप में गोल टेक्स्ट लिखें।
2. पेज का साइज फोटो में देखे
3. टूल बॉक्स में से ELIPSE TOOL को SELECT करें।
4. कलर PIKER में जाएँ और कला रंग को SELECT करें।
Add caption |
5.ELIPSE TOOL के OPTION BAR में जाकर FILL PIXELS को SELECT करें।
6 .चेक करें की अपने ये सभी OPTION HIGHLIGHT है।
7. एक न्य LAYER बनाकर ELIPSE टूल का प्रयोग करें.
8. अब ELIPSE टूल के ऑप्शन बार में PATHS को SELECT करें।
9. अब आपका ROUND PATHS बन चूका है।
10. अब आपको TYPE TOOL SELECT करना है.
11. TEXT के POINTER को पथ्स के ऊपर ले जाकर CLICK करें।
12. अब आपको जो लिखना है वो TYPE करें।
13. (CTRL + T ) दबाकर लिखबत को एडजेस्ट कर लें. और (CTRL + J ) से उस टाइप LAYER का डुबलीकेट LAYER बना लें।
Add caption |
15. फिर से (CTRL + T ) दबाएं और टेक्स्ट को घुमाकर निचे कर लें। अब आपका गोल लिखबाट तैर है।
16. दोस्तों अब बॉर्डर देने के लिए निचे के दो SCREEN SHORT को देखे।
Post a Comment